प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (2025)

  • स्वास्थ्य
  • हेल्थ डिसीज़
  • महिला स्‍वास्थ्‍य

Doctor Verified

What Is A Safe Period To Avoid Becoming Pregnant In Hindi:गर्भधारण से बचने के लिए सेफ पीरियड में संबंध स्थापित करना चाहिए। जानें, सेफ पीरियड क्या है?

प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (1)
  • Written by: Meera Tagore
  • Updated at: Apr 03, 2024 13:47 IST
प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (2)

When Is Safe Period To Avoid Pregnancy In Hindi: गर्भधारण करना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भधारण करने का मतलब है कि महिला चंद महीनों में मां बन जाएगी और इसके बाद लंबे समय तक बच्चे की साडी जिम्मेदारियां उन्हें उठानी है। मौजूदा समय में कई महिलाएं अपनी सहूलियत के अनुसार कंसीव करना चाहती हैं, ताकि वे अपने करियर, अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा फोकस कर सकें। इसके बाद, कहीं जाकर वे मातृत्व की जिम्मेदारी को उठाना पसंद करती हैं। लेकिन, ऐसी महिलाओं की भी कमी नहीं है, जो असमय कंसीव कर लेती हैं और उनकी अपनी लाइफ से जुड़ी सारी प्लानिंग फेल हो जाती है। यहां तक कि असमय कंसीव करने से महिला की हेल्थ पर बुरा असर भी पड़ सकता है, जिसका इफेक्ट गर्भ में पल रहे भ्रूण पर भी पड़ता है। इस तरह की कोई भी शारीरिक और मानसिक समस्या से बचने के लिए आवश्यक है कि महिला को पता हो कि गर्भधारण से बचने का सही पीरियड क्या (Safe Period Kya Hota Hai) है?

गर्भधारण से बचने के लिए सुरक्षित पीरियड क्या है?- When Is Safe Period To Avoid Pregnancy In Hindi

प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (3)

गर्भधारण से बचने के लिए सेफ पीरियड (Safe Period Kise Kahate Hain) आप उसे कह सकते हैं, जब महिला के शरीर से फर्टिलाइज होने के लिए एग नहीं निकलते हैं। इस पीरियड में महिला कंसीव नहीं कर सकती है। अब इसे हम विस्तार से समझते हैं। दावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "अगर किसी महिला का मेंस्ट्रुअल साइकिल 28 दिनों का है, तो 14वा दिन इस साइकिल का मिडिल होता है। इसी दौरान वह ओवुलेट करती है। चूंकि स्पर्म महिला के शरीर के अंदर 5 दिनों तक जीवित रहते हैं, इसलिए 9वें दिन से असुरक्षित यौन संबंध से बचना चाहिए। आपको स्पष्ट कर दें कि पहला दिन उसे कहते हैं, जिस दिन से मासिक धर्म शुरू होते हैं। प्रेग्नेंसी से बचने के लिए जरूरी है कि 14वे दिन के बाद दो दिन और शारीरिक संबंध स्थापित करने से बचें। 17वें दिन से असुरक्षित यौन संबंध बनाने से गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है। महिला अपने अगले मासिक धर्म के जितना करीब आती है, गर्भवती होने की संभावना उतनी ही कम हो जाती है। लेकिन, यह बात हम सभी जानते हैं कि हर महिला का मेंस्ट्रुअल साइकिल ठीक 28 दिनों का नहीं होता है। किसी के पहले, तो किसी के बाद में भी पीरियड्स होते हैं। इसलिए, महिलाओं को प्रेग्नेंसी की संभावना कम करने के लिए 18 दिन बाद असुरक्षित यौन संबंध बनाने की सलाह दी जाती है।" लेकिन, आपको स्पष्ट कर दें कि किसी भी समय असुरक्षित तरीके से शारीरिक संबंध बनाना सही नहीं होता है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का रिस्क बना रहता है। इसमें एसटीडी, जैसे गोनोरिया, हर्पीस आदि शामिल होते हैं। पार्टनर्स को अपनी हेल्थ सेफ्टी का ध्यान रखते हुए सुरक्षित संबंध ही स्थापित करना चाहिए। जब, कंसीव करने की प्लानिंग करें, तो पहले एक बार डॉक्टर से मिलकर, डिटेल में बात कर लें।

इसे भी पढ़ें:Fact Check: क्या पीरियड्स में शारीरिक संबंध बनाने से प्रेग्नेंसी नहीं होती है? डॉक्टर से जानें जवाब

प्रेग्नेंसी से बचने के लिए क्या करें- Best Ways To Avoid Pregnancy In Hindi

प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (4)

डॉ. शोभा गुप्ता सलाह देती हैं कि प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाए जा सकते हैं, जैसे-

  • हर दिन बर्थ कंट्रोल पिल लेना। डॉक्टर की सलाह पर ही बर्थ कंट्रोल पिल्स लें।
  • जरूरत पड़ने पर बर्थ कंट्रोल पिल लें।
  • इंट्रा यूटरिन डिवासइ का इस्तेमाल करें। ऐसे कई डिवाइस मौजूद हैं, जिन्हें यूट्रस में इंसर्ट किया जाता है, जिससे प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद मिलती है। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
  • कंट्रासेप्टिव इंजेक्शन भी प्रेग्नेंसी से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या प्रेग्नेंसी की शुरुआती दिनों में वॉक करने से गर्भपात हो सकता है? जानें सच्चाई

कंसीव करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें- Things To Keep In Mind Before Conceiving In Hindi

कंसीव करने से पहले महिलाओं को कई जरूरी बातों पर गौर करना चाहिए, जैसे-

  • अपनी हेल्थ पर ध्यान दें। अगर किसी तरह की शारीरिक समस्या है, तो बेहतर है कि डॉक्टर से मिलें और अपना फुल बॉडी चेकअप करवाएं।
  • अगर किसी तरह की शारीरिक समस्या है, तो उसका ट्रीटमेंट करवाएं। इसके अलावा, स्वस्थ प्रेग्नेंसी के लिए आवश्यक है कि आप शरीर में विटामिन और आयरन की कमी न होने दें।
  • अपनी जीवनशैली में हेल्दी चीजों को शामिल करें। हेल्दी खानपान की आदतों को फॉलो करें और अपने सोने के पैटर्न में भी सुधार करें।
  • ऐसी चीजों से दूर रहें, जो आपको बीमार कर कर सकती हैं या फिर फर्टिलिटर को प्रभावित कर सकती हैं। इसमें खासकर, नशीले पदार्थ शामिलह होते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

UTI Treatment: बार-बार हो जाता है यूरिन इंफेक्शन, तो जानें कैसे करें इसका इलाज?

Disclaimer

TAGS

  • #doctor verified
  • # women health
  • # pregnancy
प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Zonia Mosciski DO

Last Updated:

Views: 6259

Rating: 4 / 5 (71 voted)

Reviews: 94% of readers found this page helpful

Author information

Name: Zonia Mosciski DO

Birthday: 1996-05-16

Address: Suite 228 919 Deana Ford, Lake Meridithberg, NE 60017-4257

Phone: +2613987384138

Job: Chief Retail Officer

Hobby: Tai chi, Dowsing, Poi, Letterboxing, Watching movies, Video gaming, Singing

Introduction: My name is Zonia Mosciski DO, I am a enchanting, joyous, lovely, successful, hilarious, tender, outstanding person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.